गुरुवार, जनवरी 08 2026 | 11:45:55 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अराजक तत्वों ने कनाडा के तीन हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़ और चोरी

अराजक तत्वों ने कनाडा के तीन हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़ और चोरी

Follow us on:

टोरंटो. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में तीन हिंदू मंदिरों में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। चोरों ने दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी पर भी हाथ साफ किया है। डरहम पुलिस विभाग ने कहा 5 फीट 9 इंच का एक पुरुष, जिसका वजन लगभग 91 किलोग्राम था वह पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया। शख्स लंगड़ाकर चल रहा था। संदिग्ध को नीले रंग का सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाले हुड के साथ एक काले रंग का पूफी जैकेट, हरे रंग का कैमो कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया था।

खिड़की तोड़कर तिजोरी पर हाथ साफ करने की कोशिश
रात करीब 12:45 बजे सुरक्षा निगरानी में एक पुरुष को मंदिर में प्रवेश करते और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी निकालते देखा गया। बयान में कहा गया है कि पुलिस के पहुंचने से पहले वह इलाके से भाग गया। आधी रात के बाद लगभग 1:30 बजे मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई। मंदिर परिसर में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि एक व्यक्ति ने खिड़की तोड़ दी और एक तिजोरी चुराने का प्रयास किया।

दूसरे मंदिरों में घुसकर बड़ी मात्रा में चुराई नकदी
बयान में कहा गया है कि चोरी करने में संदिग्ध शख्स असफल रहा और पुलिस के आने से पहले भाग गया। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि वीडियो में दिख रहा पुरुष वही संदिग्ध है जिसने पहले ब्रेक-एंड-एंट्री की घटना को अंजाम दिया था। उसी रात लगभग 2:50 बजे, वही व्यक्ति अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट इलाके में अन्य मंदिरों में घुसा और दान पेटी से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली।

संदिग्ध चोर की टिप देने पर सवा लाख का इनाम
तीन मंदिरों में एक ही रात में चोरी के सनसनीखेज मामले में कनाडा की पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर नागरिकों से सूचना शेयर करने की अपील की है। पुलिस ने टिपस्टरों के लिए 2,000 कनाडाई डॉलर (लगभग 1.22 लाख रुपये) के नकद इनाम की घोषणा की है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …