शुक्रवार, मई 17 2024 | 11:11:59 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कास्टिंग काउच के कारण छोड़ना पड़ा फिल्म जगत : अदिति गोवित्रिकर

कास्टिंग काउच के कारण छोड़ना पड़ा फिल्म जगत : अदिति गोवित्रिकर

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसे कास्टिंग काउस का शिकार हो चुकी हैं. ये इंडस्ट्री का एक काला सच जैसा है. वहीं अब पूर्व मिसेज इंडिया और एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर ने इसपर बात की है. उन्होंने कास्टिंग काउस को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल, इन दिनों अदिति गोवित्रिकर अपने अनोखे ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वह जल्द ही इसका आयोजन करने जा रही हैं. वहीं हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू के में उन्होंने अपनी फिल्मी करियर को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए.

अदिति गोवित्रिकर ने बॉलीवुड को लेकर किए शॉकिंग खुलासे
अदिति कहती हैं कि ‘मैं कभी भी एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बनना चाहती हैं. मैंने हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखा था और मैं इसपर फोक्सड भी रही हूं. वहीं मैंने काफी लंबे समय तक मॉडलिंग भी की है. ये फील्ड महिलाओं के लिए अच्छी है और मैं ये बात गर्व से रह सकती हूं. लेकिन बॉलीवुड का सफर मेरे लिए इतना आसान नहीं रहा है. मैंने बेहद कम फिल्में ही की हैं. इसका कारण ये है कि मैं उस इंडस्ट्री में सहज नहीं हो पा रही थी.’

कास्टिंग काउस का हो चुकी हैं शिकार
अदिति कास्टिंग काउस को लेकर कहती हैं कि ‘जब भी मैं अपनी किस्मत आजमाना चाह रही थी तो मुझे कास्टिंग काउस जैसी चीजों का सामना करना पड़ रहा था. एक हादसे ने तो मुझे झंझोर कर रख दिया था. मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन इसके बदले में मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा गया था. अगर मैं ये कर लेती तो आज मैं इंडस्ट्री के A लिस्टर एक्ट्रेस होती. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मेरे ऊपर प्रेशर नहीं था कि मुझ इसे इंडस्ट्री में टिकना है. मेरे पास कई सारे चॉइसेस थे और मैं खुद को अपने इस फैसले थे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महादेव बेटिंग ऐप केस में अभिनेता साहिल खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते अब मुंबई पुलिस ने …