शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:58:11 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दीपावली पर डॉ. कुमार विश्वास और पीड़ित डॉक्टर में हुआ समझौता, विश्वास ने की थी पहल

दीपावली पर डॉ. कुमार विश्वास और पीड़ित डॉक्टर में हुआ समझौता, विश्वास ने की थी पहल

Follow us on:

गाजियाबाद. प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की सुरक्षा में तैनात जवानों और एक डॉक्टर के बीच सड़क विवाद का मामला सामने आया था. सड़क विवाद में पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय डॉक्टर पल्लव बाजपेयी के रूप में की गई थी. दीपावली पर कुमार विश्वास डॉक्टर पल्लव बाजपेयी के घर पहुंच गए. उन्होंने रोशनी के पर्व दिपावली की बधाई दी. कुमार विश्वास ने डॉक्टर के घर पर दीपावली मनाई. उन्होंने गिले शिकवे भुलाकर डॉक्टर को गले लगा लिया. सड़क विवाद में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ था.

दिवाली पर पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे कुमार विश्वास

गौरतलब है कि कुमार विश्वास मामले में सीधे तौर पर आरोपी नहीं थे. विवाद उनके सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच हुआ था. डॉक्टर ने शिकायत में कहा था कि बुधवार की शाम कार को रोककर उनकी पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर सड़क विवाद के लिए कुमार विश्वास को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. कहा जा रहा था कि कुमार विश्वास गाड़ी में बैठे रहे. उनकी दखलअंदाजी से विवाद बिना मारपीट के भी सुलझ सकता था.

परिजनों के साथ मनाया रोशनी का पर्व

शाम कुमार विश्वास डॉ. पल्लव वाजपेयी से मिलने गाजियाबाद के प्रताप विहार पहुंच गए. उन्होंने घर पर डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात कर दिवाली की बधाई दी. इसके बाद दोनों पक्षों में मेल मिलाप हो गया. ये मामला काफी चर्चा में रहा था. कुमार विश्वास के काफिले पर हमले को गाजियाबाद पुलिस ने जांच में झूठा पाया था. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में घटना की जानकारी दी थी. कुमार विश्वास के पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. तफ्तीश के दौरान एक डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी कि साइड नहीं देने पर मारपीट की गई है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …