लखनऊ. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के दौरान अयोध्या में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक बॉलिवुड के फिल्मी कलाकारों के साथ 14 देशों के करीब 20 विदेशी कलाकार भी रामलीला का मंचन करेंगे। इसमें पाकिस्तान का कलाकार भी शामिल है। अयेाध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला का आयोजन करने वाली अयोध्या की रामलीला कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि इस विशेष रामलीला के मंचन का कर्यक्रम तैयार कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें मुंबई और दिल्ली के कलाकारो का चयन भी कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लगभग 14 देशों के कलाकारों से बात की गई है, जो उस अवसर पर आयोजित होने वाली रामलीला में अभिनय करेंगे। इसमें रूस, इंडोनेशिया, थाइलैंड के दो-दो कलाकार और मलेशिया, अमेरिका, लंदन, दुबई, इस्राइल, अफगानिस्तान, जापान, चीन, जर्मनी, बांग्लादेश, पाकिस्तान के एक-एक कलाकारों को बुलाया जा रहा है। ये सभी कलाकार 7 दिनों तक चलने वाली रामलीला में अलग अलग फिल्मी कलाकारो के साथ मिल कर रामलीला में अभिनय करेगे। मलिक के मुताबिक, कुल 20 विदेशी कलाकार रामकथा पर मंचन करेगें। उनके साथ सांसद रविकृष्ण लक्ष्मण, मनोज तिवारी अंगद गजेंद्र चौहान परशुराम की भूमिका में दिखेगे। इन्ही के साथ विदेशी कलाकार भी विभिन्न भूमिकाओं में मंच पर दिखेंगे।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं