शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:30:36 AM
Breaking News
Home / व्यापार / गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Follow us on:

नई दिल्ली. साल बदलते ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की किस्मत भी पलट गई है। साल के पहले चार दिन में उनकी नेटवर्थ में 13.3 अरब डॉलर यानी 11,07,42,84,90,000 रुपये का इजाफा हुआ है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिर तेजी से ऊपर चढ़ने लगे हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 7.67 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 97.6 अरब डॉलर पहुंच गई। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर एक बार एशिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी हथिया ली है। अंबानी 97 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे और दुनिया में 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। पिछले साल अडानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई थी लेकिन नया साल आते ही लक्ष्मी एक बार फिर उन पर मेहरबान होने लगी है। इस साल वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के अरबपतियों के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों में से केवल तीन की नेटवर्थ में तेजी आई है। इनमें अडानी और अडानी के अलावा अमेरिका के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे शामिल हैं। अंबानी की नेटवर्थ में गुरुवार को 76.4 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल उनकी नेटवर्थ में 66.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं दुनिया के अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद बफे की नेटवर्थ इस साल 1.92 अरब डॉलर बढ़ी है। इस साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट ने गंवाई है। उनकी नेटवर्थ में 10.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है और वह अमीरों की लिस्ट में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल 9.35 अरब डॉलर की गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ अब 220 अरब डॉलर रह गई है। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (169 अरब डॉलर) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (138 अरब डॉलर) चौथे, स्टीव बालमर (128 अरब डॉलर) पांचवें, मार्क जकरबर्ग (126 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (124 अरब डॉलर) सातवें, बफे (122 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (120 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (117 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में नौ अमेरिका के हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …