लखनऊ. हाथरस में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे अमानवीय यातनाएं दीं और रस्सी से बांधकर पीटा। इसके बाद उसका पति तीन बार तलाक कहकर उसे शहर के बीच चौराहे पर छोड़कर चला गया।
महिला ने जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवींपुर खुर्द निवासी हामिद खान ने अपनी बेटी नेहा की शादी 2 साल पहले शाहरुख निवासी गोंडा रोड अलीगढ़ के साथ की थी। शाहरुख कपड़े की शॉप करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर नेहा को परेशान करने लगे।
इस दौरान नेहा ने एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। उसका आरोप है कि मेरे बच्चे की मौत ससुराल वालों के उत्पीड़न से ही हुई। उत्पीड़न से तंग आकर नेहा अपने मायके में आकर रहने लगी। बाद में ससुराल वालों ने यह आश्वासन दिया कि वह नेहा को परेशान नहीं करेंगे तो मायके पक्ष के लोगों ने उसे फिर भेज दिया।
पुलिस ने करवाया मेडिकल
नेहा का कहना है कि कल उसे फिर ससुराल के लोगों ने रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इससे उसके काफी चोटें आई हैं। उसके बाद उसका पति उसे बीच शहर में छोड़कर और तलाक तलाक तलाक कहकर चला गया। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी तो अब पुलिस ने पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराया है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं