शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:25:24 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / नरेंद्र मोदी ने एक साथ 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की रखी नींव

नरेंद्र मोदी ने एक साथ 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की रखी नींव

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए नींव रख दी है। आज रेलवे के लिए बड़ा दिन माना जा रहा है। पीएम ने आज दोपहर 12.30 बजे 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 रेलवे की इंफ्रास्ट्रचर प्रोजेक्ट देश का समर्पित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये रेलवे स्टेशन 27 राज्यों व 9 केंद्रशासित प्रदेशों में हैं। पीएम ने इस मौके पर कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि उनके सपने ही मेरा संकल्प हैं। आपके सपने, कड़ी मेहनत और मेरा संकल्प ‘विकसित भारत’ की गारंटी है।

रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो आज 553 रेलवे स्टेशनों की नींव रखेंगे। पीएम ने ट्वीट में कहा था, “आज हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। दोपहर 12:30 बजे, 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए, 553 स्टेशनों का उद्घाटन किया जाएगा।” अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों की आधारशिला रखी जाएगी। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।”

गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन

जानकारी के लिए बता दें कि देश की इन रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया जाएगा। इस सिलसिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पीएम आज 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री यूपी में 385 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस रेलवे स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। यह रेलवे स्टेशन वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …