गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 02:27:17 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सर्च ऑपरेशन के दौरान सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी किए ढेर

सर्च ऑपरेशन के दौरान सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी किए ढेर

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बुधवार (आज) सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षा बलों ने सुबह से ही हादीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं, एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

हादीपोरा में दिखे थे संदिग्ध

बता दें कि आतंकी हमलों के बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला के हादीपोरा में आज संदिग्ध देखे गए थे। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था। प्रशासन ने इलाके में आतंकियों के छिपे होने की संभावना को देखते हुए डिग्री कॉलेज को एहतियात तौर पर बंद कर दिया है।

बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर

वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

साभार : दैनिक जागरण

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एलओसी के पास पुंछ में दिखी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि, तलाश जारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि …