इस्लामाबाद. पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां शुक्रवार को ननकाना साहिब जा रहे एक हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह गुरु नानक देव की 555वीं जयंती पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था.
बदमाशों ने लूट के बाद मारी गोली
यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. सिंध के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ कार से ननकाना साहिब जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें 3 बदमाशों ने रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने उनसे 4.5 लाख पाकिस्तानी रुपये लूट लिए. इसके अलावा बदमाशों ने ड्राइवर से भी 10 हजार पाकिस्तानी रुपये छीन लिए. राजेश ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. राजेश कुमार को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
कुमार के रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया. इसमें भारत से 2,500 से अधिक सिखों और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं विदेशी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं