मुंबई. शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर एक दिन पहले हुई ईडी की छापेमारी के बाद उन्हें जांच एजेंसी ने समन जारी किया है. कुंद्रा के अलावा इस मामले में अन्य आरोपियों को भी पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से यह समन भेजा गया है. कुंद्रा पर आरोप है कि वो मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील वीडियो बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े अवैध धंधे में शामिल रहे हैं. इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी कर रही है. ईडी अब सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में तेजी लाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा के घर-दफ्तर सहित कुल 15 ठिकानों से बरामद हुए सबूतों के आधार पर ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार की है. इसी आधार पर अब आगे की जांच की तैयारी की जा रही है.
मई 2022 का दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मुंबई पुलिस की दो एफआईआर और चार्जशीट से जुड़ा है. इस मामले में कुंद्रा और कुछ अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. कुंद्रा के खिलाफ यह ईडी का दूसरा मामला है. ईडी ने इस साल की शुरुआत में क्रिप्टो करंसी मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, लेकिन दंपति को ईडी के इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी.
पत्नी को इसमें ना घसीटें…
राज कुंद्रा ने ईडी की छापेमारी के बाद शनिवार को एक बयान भी जारी किया था. उन्होंने मीडियो से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम नर घसीटा जाए. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. कुंद्रा ने कहा कि वह पिछले चार साल से जारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, जबकि मीडिया में इसके विपरीत खबरें दिखाई गई हैं. छापेमारी के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, कुंद्रा ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक स्टोरी में लिखा, “जहां तक ‘पॉर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना कहना चाहेंगे कि किसी भी तरह की सनसनीखेज बात सच्चाई को नहीं छिपा पाएगी, अंत में न्याय की जीत होगी!”
मीडिया से सीमा में रहने की अपील..
उन्होंने लिखा, “मीडिया से एक अनुरोध: मेरी पत्नी का नाम बार-बार ऐसे मामलों में न घसीटें जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है। कृपया सीमा में रहें…!!!” साल 2009 में कुंद्रा से शादी करने वाली शिल्पा शेट्टी ने अब तक छापों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि यह कार्रवाई अभिनेत्री के खिलाफ नहीं है और कुंद्रा “सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं।”
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं