शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 10:01:04 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हुईं एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन से नाराज

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हुईं एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन से नाराज

Follow us on:

मुंबई. दीपिका पादुकोण जो इन दिनों अपनी मां बनने के लाइमलाइट से दूर बेटी दुआ पादुकोण सिंह के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ अपने ख्यालों और राय को जरुर शेयर कर रही हैं. इसी के चलते हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका ने नाराजगी जाहिर की. दरअसल, अपने पोस्ट में उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन द्वारा कर्मचारियों के वर्कलाइफ  बैलेंस के संबंध में हाल ही में किए गए एक कमेंट पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कर्मचारियों के साथ हुई एक मीटिंग में सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया कि कर्मचारियों को सफल होने के लिए सप्ताह में सातों दिन काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

इसे लेकर दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी असहमति जताई और इस बयान को ‘चौंकाने वाला’ बताया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वर्क लाइफ बैलेंस और मेंटल हेल्थ के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. #मानसिकस्वास्थ्यमहत्वपूर्ण है.” अन्य पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, और उन्होंने ज्यादा खराब कर दिया. एक्ट्रेस का ये रिएक्शन तब आया है जब गुरुवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टूब्रो की चेयरपर्सन ने रविवार को 90 घंटे काम करने की वकालत की. कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एलएंडटी प्रमुख ने कहा, “मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?”

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुईं स्वातंत्र्य वीर सावरकर सहित 7 भारतीय फिल्में

मुंबई. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2025 की रेस मे शामिल …