शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 11:01:25 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / तबीयत बिगड़ने के कारण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती

तबीयत बिगड़ने के कारण अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती

Follow us on:

नई दिल्ली. कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. सूत्रों के मुताबिक राजन साइनस की समस्या से पीड़ित हैं. उसका ऑपरेशन किया जा सकता है. कई अपराधों के लिए अदालत से सजा पा चुका राजन पिछले कुछ समय से तिहाड़ जेल में है. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. इसलिए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद उसकी सर्जरी करनी पड़ सकती है.

यह पहली बार नहीं है कि राजन को तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल प्रशासन द्वारा उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है. इस बीच एम्स में डॉक्टर उसका ऑपरेशन कब करेंगे और उसकी बीमारी कितनी गंभीर है, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है और वह एक समय मुंबई अंडरवर्ल्ड का आतंक था. 2015 में उसे इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार किया गया था. फिर उसे भारत लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राजन को एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राजन एक जमाने में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा था. बताया जाता है कि मुंबई में हुए विस्फोट और दंगों के बाद राजन और दाऊद की राहें अलग-अलग हो गई.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एक देश एक चुनाव पर जेपीसी के सामने कानून मंत्रालय ने पेश की 18000 पन्नों की प्रेजेंटेशन

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र में पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने …