मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 07:51:57 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नहीं

वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, कोई हताहत नहीं

Follow us on:

अहमदाबाद. गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को एक बांध के पास आपात स्थिति में उतरना पड़ा. पुलिस ने यह जानकारी दी. वैसे तो यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.

रंगमती बांध के नजदीक इमरजेंसी लैंडिंग

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के समीप चंगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे आपात स्थिति में उतरा. डेलू ने कहा, ‘‘ रंगमती बांध के पास कुछ दिक्कतों के चलते भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.’’

घटनास्थल पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारी

पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है. वायुसेना ने अभी इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

2 अप्रैल की रात क्रैश कर गया था जगुआर

2 अप्रैल की रात जामनगर में ही में बुभारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था. विमान में दो पायलट थे, जिनमें से एक ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. सिद्धार्थ की इसी साल 23 मार्च को ही सगाई हुई थी. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने उनकी शहादत पर दुख जताया था.

नवंबर में यूपी के आगरा में मिग विमान क्रैश हो गया था. हालांकि, दुर्घटना के दौरान पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे. अक्तूबर में महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन बुद्रुक गांव के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलीकॉप्टर में सवार तीनों व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के 4 जिलों को कवर करने वाली दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल …