गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 10:55:56 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / ओआईसी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्रस्ताव गिरा

ओआईसी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्रस्ताव गिरा

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने आतंकियों की मौत का बदला लेने के चक्कर में भारत से हार तो मोल ली ही लेकिन इसके साथ ही अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती भी करवा लिया। अब भारत के इस पड़ोसी को इस्लामिक देशों के संगठन OIC से भी रिएलिटी चेक मिल गया है। ट्रंप और एर्दोगन भले ही पाकिस्तान को सपोर्ट देते दिखाई दिए हैं लेकिन 3 बड़े मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान को आइना दिखा दिया और भारत का साथ दिया है। ये कारनामा हुआ है OIC की बैठक में, जिसे लेकर इंटरनेशनल लेवल पर खूब बातें हो रही हैं।

दरअसलस, हाल ही में जकार्ता में OIC संसदीय यूनियन की एक आयोजित की गई थी। इस इस्लामिक देशों के संगठन में खिसियाए पाकिस्तान ने भारत विरोधी प्रस्ताव रखने का काम किया। पाकिस्तान यहां पर अपने देश में फैली भुखमरी, बेरोजगारी और गरीबी को भूलकर कश्मीर मुद्दे का रोना रोने लगा। इस घिसी-पिटी बकवास को 3 मुस्लिम देश ने पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया और भारत के खिलाफ पाकिस्तान के इस प्रस्तान को वहीं रोक दिया। पाकिस्तान की चाहत थी कि सभी मुस्लिम देश एक साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरें लेकिन इंडोनेशिया, मिस्र और बहरीन ने पाकिस्तान को ठोकर मार दी।

इस वाकये के बाद इंटरनेशनल लेवल पर पावरफुल लोगों को ये समझ आ गया है कि पाकिस्तान अब अपने साथी मुस्लिम मुल्कों की नजरों में भी गिर चुका है और अभी धीरे-धीरे ये देश भारत के साथ खड़े होते दिखाई दे रहे हैं। ये भारत के लिए बहुत बड़ी डिप्लोमेटिक कामयाबी मानी जा रही है। बता दें कि जिन 3 मुस्लिम देशों ने भारत का पक्ष लिया है, उसमें से इंडोनेशिया पहले भी भारत के साथ दोस्ती निभाता आया है, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी भी बीते कुछ सालों में काफी बढ़ी है। हाल ही में खबरें आई हैं कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने को लेकर भी इंडोनेशिया लगातार बातचीत कर रहा है।

साभार : इंडिया न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री से मुलाकात की

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 18 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री श्री …