शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 04:41:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / श्री गोविंद गुरु जी द्वारा शुरू किया गया आंदोलन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है : अमित शाह

श्री गोविंद गुरु जी द्वारा शुरू किया गया आंदोलन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है : अमित शाह

Follow us on:

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के गोधरा में विंजोल स्थित श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज साणंद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और वृक्षारोपण किया और Gujarat Industrial Development Corporation (GIDC) के उद्योगपतियों के साथ संवाद किया। गृह मंत्री ने साणंद के जुवाल में प्राथमिक विद्यालय, अड़रोड़ा सेवा सहकारी मंडली के नवनिर्मित परिसर और फांगडी गांव में पंचायतघर का उद्घाटन भी किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज का दिन पंचमहल के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने महान गोविंद गुरु जी के नाम पर गुजरात में विश्वविद्यालय स्थापित करने और इसे देश के युवाओं, विशेषकर आदिवासी युवाओं, के लिए प्रेरणा स्थल बनाने के प्रयास किए थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाले महान व्यक्तित्व गोविंद गुरु जी के नाम पर गुजरात में 2015 में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी और आज 125 करोड़ रुपये की लागत से खेल केंद्र तथा अन्य गतिविधियों सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि वंजारा जाति में जन्मे गोविंद गुरु जी ने ब्रिटिश शासन के दौरान एक अलग भील क्षेत्र की कल्पना की और अंग्रेजों के खिलाफ एक महान संघर्ष किया, जिसमें 1512 आदिवासी भाई-बहन शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि इस घटना ने मानगढ़ को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया।

श्री अमित शाह ने कहा कि गोविंद गुरु जी द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाया गया आंदोलन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए युवाओं तथा बच्चों को इस लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध रहना होगा।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सर्वे करने गए वन अधिकारियों और पुलिस पर भीड़ के हमले में 47 लोग घायल

अहमदाबाद. गुजरात के बनासकांठा जिले में भारी बवाल हो गया। दरअसल लोगों की भीड़ ने …