शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 06:49:46 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इराक में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग से 60 लोगों की मौत

इराक में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग से 60 लोगों की मौत

Follow us on:

बग़दाद. इराक के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे 60 लोगों की मौत हो गई. इराकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आग पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में लगी है. इसकी वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने ऑफिशियल इराकी न्यूज एजेंसी (आईएनए) को घटना को लेकर पूरी जानकारी दी है.

अल-कुट में पांच दिनों पहले एक हाइपर मॉल खुला था, इसी में आग लगी है. हालांकि अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में मॉल पूरी तरह से आग की गिरफ्त में दिख रहा है और भयंकर धुआं भी उठ रहा है. घटना की जानकारी के तुरंत बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक 60 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी थी.

आग की घटना के बाद कई लोग लापता

रिपोर्ट के मुताबिक आग सबसे पहले पहली ही मंजिल पर लगी और इसके बाद फैल गई. घटना के बाद भारी संख्या में लोग लापता हैं. मौके पर पहुंचा राहत दल लोगों को बाहर निकालने का प्रयास भी कर रहा है. मौजूदा जानकारी के मुताबिक कई शव बुरी स्थिति में अस्पताल पहुंचाए गए हैं. प्रशासन मॉल और बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है.

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल

कुट शहर बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दूर है. घटना से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही मॉल के आसपास के इलाके को भी खाली करवाया गया है. लोगों की मदद के लिए राहत दल पूरा प्रयास कर रहा है. इस हादसे की वजह से मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केवल नवंबर महीने में ही 1,71,055 अफगानिस्तानी नागरिक पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस लौटे

काबुल. पाकिस्तान से वर्ष 2025 में 10 लाख से अधिक लोगों के स्वदेश लौटने के …