शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:24:04 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को दिया नोटिस, माँगा जवाब

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को दिया नोटिस, माँगा जवाब

Follow us on:

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन पर दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है, जिसे लेकर पटना के दीघा थाने में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है. दीघा थाना क्षेत्र के रहने वाले वकील राजीव रंजन ने पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दो अलग-अलग ‘एपिक नंबर’ (EPIC Number) रखे हैं. शिकायतकर्ता राजीव रंजन ने अपने आवेदन में कहा है कि तेजस्वी यादव दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, लेकिन उन्होंने दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र बनवाए हैं, जो कि चुनाव कानूनों का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और तेजस्वी यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

चुनाव आयोग ने भी भेजा नोटिस

यह शिकायत ऐसे समय में आई है जब चुनाव आयोग भी इस मामले में सक्रिय हो गया है. चुनाव आयोग ने भी तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है. आयोग ने उनसे इस आरोप पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. यह घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. दीघा थाने में इस शिकायत पर एक मिनी जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि आरोप कितने सही हैं. यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि दो वोटर आईडी कार्ड रखना एक गंभीर अपराध है.

बिहार की राजनीति गरम

इस मामले ने बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर सकता है, जबकि राजद की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी इस आरोपों का कैसे जवाब देते हैं और चुनाव आयोग के नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नीतीश कुमार ने सीआईएसएफ की तर्ज पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल बनाने का लिया निर्णय

पटना. बिहार में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया. उद्योगपतियों को …