शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 05:23:26 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते के बिना जम्मू-कश्मीर में खत्म नहीं हो सकता आतंकवाद : फारूक अब्दुल्ला

पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते के बिना जम्मू-कश्मीर में खत्म नहीं हो सकता आतंकवाद : फारूक अब्दुल्ला

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा है कि यहां आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। जो लोग मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है वो गलत हैं। उनका कहना है कि आज भी राज्य में आतंकवाद जिंदा है।

पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते होना जरूरी

उन्होंने आगे कहा हैं, ‘मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं जो कह रहे हैं यहां आतंकवाद खत्म हो गया है। जब तक हमारे पड़ोसियों (पाकिस्तान) के साथ रिश्ते अच्छे होंगे, तक तब आतंकवाद खत्म नहीं होगा। पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे होने के बाद ही राज्य में आतंकवाद खत्म हो सकता है। इससे दौरान फारूक अब्दुल्ला ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन के निधन पर भी दुख जाहिर करते हुए अपनी खिराजे अकीदत पेश की।

अमेरिका टैरिफ कर कोई होगा प्रभावित

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कमहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए 25% टैरिफ पर बात की। उन्होंने कहा कि इस टैरिफ का असर कर सभी पर होगा। ट्रंप ने टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है। अचानक ऐसा क्या हुआ जो ट्रंप पाकिस्तान के दोस्त बन गए। ट्रंप चाहते हैं हम रूस से तेल न लें। जबकि ट्रंप ने पाकिस्तान से वादा किया वो उन्हें कच्चा तेल भेजेंगे। अब हमारा कोई दोस्त नहीं बचा है। यहां तक हमारे पड़ोसी भी हमारे दोस्त नहीं रहे हैं। हमने हर बार यह दिखाने की कोशिश की है हम पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत है, जबकि हमे एक साथ होने के बारे में सोचना चाहिए।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर में मिले एक बिलियन टन चूना पत्थर के भंडार से 1500 करोड़ रुपए के राजस्व की संभावना

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में खनिज क्षेत्र को नई गति देते हुए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआइ) ने अनुमान …