भुवनेश्वर (मा.स.स.). पुरी में पवित्र जगन्नाथ यात्रा आज प्रारंभ हो गई. हिंदी कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा इस बार 12 जुलाई तक चलेगी. भगवान की इस यात्रा में तीन रथों पर भगवान जगन्नाथ (श्रीकृष्ण), बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र (बलराम) चलते हैं. पहले दिन भक्त तीनों रथों को तीन किलोमीटर तक ले जाते हैं. रथ गुंडीचा मंदिर पहुंचने के बाद 9 जुलाई को वापस यात्रा शुरू करेंगे. 10 जुलाई को बेशा रस्म, 11 जुलाई को अधर पना रस्म और अंत में 12 जुलाई को नीलाद्री बिजे रस्म के साथ यह यात्रा समाप्त होगी.
