मंगलवार, सितंबर 10 2024 | 08:18:09 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / जारी हुई उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की सार्वजनिक सूचना

जारी हुई उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की सार्वजनिक सूचना

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). जबकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 4 की उप-धारा (1) के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति के पद को भरने हेतु चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की चुकी है, मैं , उत्पल कुमार सिंह, इस चुनाव का निर्वाचन अधिकारी, एतद् द्वारा सूचना देता हूं कि-

  1. नामांकन पत्र उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा अधोहस्ताक्षरी को उसके कार्यालय कक्ष संख्या 18, भूतल, संसद भवन, नई दिल्ली में या अपरिहार्य कारणों से उसके अनुपस्थित रहने की स्थिति में, सहायक निर्वाचन अधिकारियों पी.सी. त्रिपाठी, संयुक्त सचिव, लोकसभा सचिवालय या राजू श्रीवास्तव, निदेशक, लोकसभा सचिवालय को उक्त कार्यालय में 19 जुलाई, 2022 तक किसी भी दिन (सार्वजनिक अवकाश के अलावा) पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच दिया जा सकता है;
  2. प्रत्येक नामांकन पत्र के साथ उस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, जिसमें उम्मीदवार एक मतदाता के रूप में पंजीकृत है, में उम्मीदवार से संबंधित प्रविष्टि की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना होगा;
  3. प्रत्येक उम्मीदवार पन्द्रह हजार रुपये की राशि जमा करेगा या जमा करवाएगा। यह राशि नामांकन पत्र प्रस्तुत करते समय निर्वाचन अधिकारी के पास नकद में जमा की जा सकती है या नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी खजाने में जमा की जा सकती है और बाद वाली स्थिति में नामांकन पत्र के साथ इस आशय की एक रसीद संलग्न करना आवश्यक होगा जो यह दर्शाती हो कि उक्त राशि जमा की जा चुकी है;
  4. नामांकन पत्र के प्रपत्र उपरोक्त कार्यालय से उपरोक्त समय में प्राप्त किए जा सकते हैं;
  5. अधिनियम की धारा 5बी की उप-धारा (4) के तहत खारिज किए गए नामांकन पत्रों के अलावा,सभी नामांकन पत्रों की जांच कक्ष संख्या 62, प्रथम तल, संसद भवन, नई दिल्ली में बुधवार, 20 जुलाई, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे की जाएगी;
  6. उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना उम्मीदवार, या उसके किसी प्रस्तावक या अनुमोदक, जोकि इस संबंध में उम्मीदवार द्वारा लिखित रूप में अधिकृत किया गया हो, द्वारा ऊपर पैराग्राफ (i) में निर्दिष्ट स्थान पर 22 जुलाई, 2022 को दोपहर तीन बजे से पहले दी जा सकती है;
  7. चुनाव आवश्यक होने की स्थिति में, मतदान शनिवार, 6 अगस्त, 2022 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच नियमानुसार निर्धारित मतदान स्थल पर कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नई खोज से इंफ्रारेड प्रकाश को नवीकरणीय ऊर्जा में किया जा सकता है परिवर्तित

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने किया परमाणु मिसाइल अग्नि 4 का सफल परीक्षण

नई दिल्ली. भारत ने अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके चीन-पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ा …