गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 09:11:06 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / केविसं के खिलाड़ियों ने संभागीय खेलों में किया अच्छा प्रदर्शन

केविसं के खिलाड़ियों ने संभागीय खेलों में किया अच्छा प्रदर्शन

Follow us on:

रुड़की (मा.स.स.). केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में चल रहे बालिकाओं के जूडो एवं एथलेटिक्स खेलों में देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों की 56  छात्राओं ने  दूसरे दिन 18 खेलों में अपना दमखम दिखाया। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की द्वारा आयोजित  प्रतियोगिताओं में  भारी उमस एवं गर्मी के बीच मौसम की अनुकूलता से खिलाडियों को राहत मिली जिसके चलते सभी का प्रदर्शन बेहतर नज़र आया।

केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की प्राचार्य उर्मिला आर्य इन संभागीय खेलों में ऑब्जर्वर के रूप में आई हुई हैं । जबकि दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य वीके त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि इन संभागीय खेलों में संभागीय की हर सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है तथा निष्पक्ष तरीके से उनके खेल आयोजित किए जा रहे हैं जिससे खिलाड़ी भी बहुत प्रसन्न हैं ।

खेल भावना के साथ बच्चों ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया। अंतिम समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। 400 मीटर अंडर-19 बालिकाओं की दौड़ में प्रथम- अनन्या के.वी. ग्वालदम द्वितीय- तनिशा के.वी. ओ.डी.एफ.देहरादून तृतीय- कनिका नेगी के.वी. ग्वालदम । 3000 मीटर अंडर-19 बालिकाओं की दौड़ में प्रथम- रिया राणा के.वी. पिथौरागढ़ द्वितीय- खुशी के.वी पौड़ी तृतीय – वर्तिका के.वी.रानीखेत । 300 मीटर अंडर-17 बालिकाओं की दौड़ मेंप्रथम- जिज्ञासा कुमारी के.वी हल्द्वानी द्वितीय- कल्पना नेगी के.वी गोपेश्वर तृतीय – दिशिता के.वी. रानीखेत ।

गोला फेंक अंडर 19 में प्रथम- ऊषा बोहरा के.वी.लोहाघाट द्वितीय- कशिश के.वी.एन.एच.पी.सी धारचुला तृतीय – दक्षिका के.वी.लोहाघाट गोला फेंक अंडर 14 में प्रिया राणा के.वी. पिथौरागढ़ प्रथम, द्वितीय खुशी के.वी पौड़ी व वर्तिका के.वी.रानीखेत तृतीय रहे । जबकि जूड़ो में अंडर-14 वर्ग में 44 भार में ईशा के.वी.2 रुड़की प्रथम व  दिव्या के.वी.1 रुड़की द्वितीय रहीं । 44 किग्रा से अधिक भार वर्ग में प्रथम और दिव्या के.वी.1 रुड़की  संस्कृति के.वी.2 रुड़की द्वितीय रहीं । 27 किग्रा वर्ग में  आकांक्षा पाल के.वी.2 रुड़की विजेता ट्विंकल के.वी.1 रुड़की उपविजेता बनी ।  32  किग्रा में  दिव्यांशी के.वी.2 रुड़की तो 36 किग्रा में दीक्षा के.वी.2 रुड़की व  आन्या के.वी.1  रुड़की क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रही । 40 किग्रा में इनायत के.वी.2 रुड़की जीती ।

अंडर 17 वर्ग में 36किग्रा भार वर्ग में आयुषी के.वी.2 रुड़की और किग्रा में  खुशी पाल के.वी.2 रुड़की विजेता घोषित हुई । यह संभागीय प्रतियोगिता 7 जुलाई को संपन्न होगी तथा इस प्रतियोगिता के विजेता केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की हकदार बनेंगी।

यह भी पढ़ें : जारी हुई विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए एफसीएस की अधिसूचना

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल एक शूटर का पुलिस ने किया एनकाउंटर

देहरादून. नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह  की गोली मारकर हत्या करने वाले …