नई दिल्ली (मा.स.स.). शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ. एक सप्रदाय विशेष के लोग नूपुर शर्मा का विरोध कर रहे हैं. इस प्रदर्शन का सबसे अधिक असर झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में देखने को मिला. झारखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकार तथा दिल्ली पुलिस लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं. तो वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है. इसका असर शनिवार को भी देखने को मिला.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कल भी हिंसक प्रदर्शन हुआ था. रेल यातायात भी रोकने का प्रयास किया गया था. इस कारण शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके बाद भी शनिवार सुबह कुछ जगहों से प्रदर्शन की खबरे आने लगी. वहीं शेष अन्य तीन राज्यों में तनावपूर्ण शांति का वातावरण है. पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर दंगाइयों की तलाश कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इसलिए वहां पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.