लखनऊ (मा.स.स.). धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप दोनों ओर से लग रहे हैं. हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के मामले अभी भी आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में रायपुरवा निवासी अंकित बाजपेई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा आरोप लगाया है कि शिक्षक विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट में हिन्दू देवी – देवताओं पर अपमानजनक बयान दिया. अंकित की इस शिकायत पर रायपुरवा थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर जांच करने की बात कही है.
