नई दिल्ली (मा.स.स.). भारत सरकार ने वायुसेना के लिए लड़ाकू विमान खरीदने का निर्णय लिया है. विशेष बात यह है कि आत्मानिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 114 में से 96 लड़ाकू विमान भारत में ही बनेंगे.
सूत्रों के अनुसार पहले बाय ग्लोबल एंड मेक इन इंडिया के अंतर्गत 18 विमान आयत किये जायेंगे. इसके दूसरे चरण में 36 विमान भारत में बनेंगे. इसके बाद बाकी बचे 60 विमानों को बनाने की जिम्मेदारी अनुबंध करने वाली कंपनी की भारतीय साझेदार को बनाने होंगे.
भारतीय वायु सेना ने पहले ही 83 LCA Mk 1A एयरक्राफ्ट खरीद का आर्डर दे दिया है. लेकिन इसके बाद भी अभी प्रयोग में आ रहे मिग विमानों को हटाने के लिए और अधिक लड़ाकू विमानों की जरुरत पड़ेगी. वैसे भी अब इन मिग विमानों की तकनीक पुरानी हो चुकी है.