गुरुवार, सितंबर 19 2024 | 12:19:39 PM
Breaking News
Home / व्यापार / बैंक में अवकाश – 2022

बैंक में अवकाश – 2022

Follow us on:

जनवरी
26 गणतंत्र दिवस
फरवरी
15 मो. हज़रत अली का जन्मदिवस/लुइ-नगाई-नी
23 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022
मार्च
1 महाशिवरात्रि (महा वड-14)
17 होलिका दहन
18 होली/होली दूसरा दिन – धुलेटि/दोलयात्रा
19 होली/याओसांग दूसरा दिन
अप्रैल
1 बैंकों की लेखा बंदी
14 डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल नव वर्ष/चिराओबा/बीजू महोत्सव/बोहाग बिहू
15 गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष (नववर्ष)/हिमाचल दिवस/विशु/बोहाग बिहू
मई
3 भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद-उल-फ़ितर)/बसवा जयंती/अक्षय तृतीया
16 बुद्ध पूर्णिमा
अगस्त
9 मुहर्रम (अशूरा)
12 रक्षाबंधन
15 स्वतंत्रता दिवस
18 जन्माष्टमी
अक्टूबर
4 दुर्गा पूजा/दशहरा (महा नवमी)/आयुधा पूजा/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
5 दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी)/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
24 काली पूजा/दीपावली/दिवाली (लक्ष्मी पूजन)/नरक चतुर्दशी
26 गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस
27 भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककौबा
नवंबर
8 गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा

नोट  : वर्तमान नियमानुसार बैंक माह के प्रत्येक रविवार के साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं.  बैंक का अवकाश राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दिनों  के आधार पर दिखाए गए हैं. विभिन्न प्रदेश सरकारें समय-समय पर इसमें संशोधन कर सकती हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रदेशों के अनुसार बैंकों द्वारा स्वयं भी अवकाश के दिनों में परिवर्तन किया जाता है.

इनपुट : भारतीय रिजर्व बैंक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एमसीएक्स पर सोना वायदा में रु.326 और चांदी वायदा में रु.610 का ऊछालः क्रूड ऑयल में रु.49 की बढ़त

कॉटन-केंडी वायदा में रु.530 की तेजीः नैचुरल गेस, मेंथा तेल में नरमीः कमोडिटी वायदाओं में …