शुक्रवार , अप्रेल 26 2024 | 10:02:50 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / वानप्रस्थ धाम ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

वानप्रस्थ धाम ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

Follow us on:

वृन्दावन (मा.स.स.). श्रीराधा माधव सेवा संस्थान ट्रस्ट के द्वारा संचालित वानप्रस्थ धाम के द्वारा नगर के वरिष्ठ साहित्यकार व प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी को यह सम्मान वानप्रस्थ धाम के संस्थापक अध्यक्ष व प्रख्यात अध्यात्मविद आचार्य पंडित चतुरनारायण पाराशर महाराज ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर किया है।

आचार्य पंडित चतुर नारायण पाराशर महाराज ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के समाजसेवा, साहित्य व पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में अनेकों कीर्तिमान हैं।वह ब्रज की बहुमूल्य निधि हैं।वानप्रस्थ धाम उनको सम्मानित करके गर्व की अनुभूति कर रहा है। इस अवसर पर श्रीमहंत कृष्णबिहारी दास महाराज, तुलसी तपोवन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य कौशिक महाराज, शास्त्रार्थ महारथी आचार्य पुरुषोत्तम शरण शास्त्री, प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. श्यामसुंदर पाराशर, पूर्व मंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा, गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह,महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज, श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि वानप्रस्थ धाम गौसेवा एवं वृद्धजन सेवा के लिए पूर्णतः समर्पित व संकल्पित है।इसके द्वारा श्रीधाम वृन्दावन के हरिवंश नगर एवं छटीकरा-गोवर्धन के मध्य बहुलावन (बाटी) में ब्रज वास करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए लागत मूल्य पर आवास, भोजन व चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।जिससे जुड़कर देश के विभिन्न अंचलों के तमाम व्यक्ति लाभान्वित होंगे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल दोपहर कन्नौज से करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन

लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को दोपहर 12 बजे …