मुंबई (मा.स.स.). महंगाई की मार के कारण परेशान लोगों को प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीबीआई ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर थोड़ी राहत दी है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज की दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाया है. बढ़ी हुई ब्याज दर आज से लागू भी हो चुकी है. इस समय बैंक के लगभग 3 करोड़ ग्राहक हैं. इससे पहले एसबीआई बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों को बढ़ाया था.
