रांची (मा.स.स.). पिछले शुक्रवार रांची में हिंसा हुई थी. इसको रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो उपद्रवियों की मौत हो गई थी. पुलिस ने प्रदेश के राज्यपाल रमेश बैस के कहने पर उपद्रवियों के पोस्टर भी शहर के विभिन्न स्थानों पर लगा दिए थे. इससे जहां एक ओर हिंसा करने वालों के बीच डर का माहौल बना था, तो दूसरी ओर इस हिंसक भीड़ का समर्थन करने वालों के निशाने पर झारखण्ड सरकार आ गई थी. यही कारण था कि पोस्टर लगाने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने इन्हें हटा भी लिया.
बताया गया कि पोस्टर में कुछ गड़बड़ थी, सही करके दुबारा लगायेंगे. लेकिन पोस्टर फिर नहीं लगे. कल भी शुक्रवार है, स्थिति तनावपूर्ण है. लेकिन इस बीच झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार के एक निर्णय ने उपद्रवियों में फिर से जोश भर दिया है. पोस्टर लगाने के लिए एसएसपी को गृह सचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है. हो सकता है कि कुछ दिनों में उनका ट्रान्सफर हो जाए या और कोई कार्रवाई. अगले दो-तीन दिन में उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लेने वाले इस पुलिस अधिकारी को क्या सजा दी जायेगी, शायद यह तय हो जाए.
यह भी पढ़ें : नरेश पटेल नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल, बुजुर्ग समर्थक कर रहे थे विरोध