शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:41:19 AM
Breaking News
Home / व्यापार / अप्रैल-अगस्त 2022-23 के दौरान खनिज उत्पादन रिकॉर्ड 4.2 प्रतिशत संचयी वृद्धि

अप्रैल-अगस्त 2022-23 के दौरान खनिज उत्पादन रिकॉर्ड 4.2 प्रतिशत संचयी वृद्धि

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). अप्रैल-अगस्त, 2022-23 की अवधि के दौरान भारत के खनिज उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.2 प्रतिशत संचयी वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), खान मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अगस्त, 2022 के महीने में खनन और उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक (आधार: 2011-12 = 100) 99.6 पर था जो अगस्त, 2021 के स्तर की तुलना में 3.9 प्रतिशत कम है।

अगस्त, 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 580 लाख टन, लिग्नाइट 29 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2829 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 24 लाख टन, बॉक्साइट 1450 हजार टन, क्रोमाइट 146 हजार टन, कॉपर सांद्र 9 हजार टन, सोना 76 किलो, लौह अयस्क 158 लाख टन, सीसा सांद्र 35 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 169 हजार टन, जस्ता सांद्र 138 हजार टन, चूना पत्थर 320 लाख टन, फॉस्फोराइट 76 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 17 कैरेट।

अगस्त, 2021 की तुलना में अगस्त 2022 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: कोयला (7.7%), लेड सांद्र (6.3%), जिंक सांद्र (3.4%), और चूना पत्थर (2.7%)। नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: प्राकृतिक गैस (यू) (-0.8%), मैंगनीज अयस्क (-1.9%), पेट्रोलियम (कच्चा) (-3.3%), मैग्नेसाइट (-3.5%), कॉपर सांद्र (-14.1%) ), सोना (-14.6%), क्रोमाइट (-16.6%), बॉक्साइट (-17.6%), लौह अयस्क (-19.3%), लिग्नाइट (-20.7%), फॉस्फोराइट (-38.2%), और हीरा (-55.3 %)।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …