शनिवार, जुलाई 27 2024 | 05:28:14 AM
Breaking News
Home / व्यापार / खनिज उत्पादन रिकॉर्ड 6.1 प्रतिशत पर

खनिज उत्पादन रिकॉर्ड 6.1 प्रतिशत पर

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक जुलाई, 2022 (आधार: 2011-12=100) के लिए 101.1 रहा, जो जुलाई, 2021 के महीने के स्तर की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जुलाई, 2022-23 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.1 प्रतिशत बढ़ी है।

जुलाई, 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 603 लाख टन, लिग्नाइट 33 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 2811 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 1526 हजार टन, क्रोमाइट 192 हजार टन, कॉपर सांद्र 9 हजार टन, सोना 93 किलो, लौह अयस्क 155 लाख टन, सीसा सांद्र 29 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 153 हजार टन, जस्ता सांद्र 127 हजार टन, चूना पत्थर 306 लाख टन, फॉस्फोराइट 160 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 22 कैरेट।

जुलाई, 2021 की तुलना में जुलाई, 2022 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: फॉस्फोराइट (39.3 प्रतिशत), कोयला (11.2 प्रतिशत), कॉपर सांद्र (8.8 प्रतिशत), और जिंक सांद्र (5.9 प्रतिशत)। नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: लौह अयस्क (-21.5 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (-17.9 प्रतिशत), लिग्नाइट (-16.6 प्रतिशत), सोना (-10.6 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (-10.5 प्रतिशत), क्रोमाइट (-9.0 प्रतिशत) ), चूना पत्थर (-8.8 प्रतिशत), सीसा सांद्र (-3.9 प्रतिशत), पेट्रोलियम (कच्चा) (-3.8 प्रतिशत), बॉक्साइट (-1.4 प्रतिशत), और प्राकृतिक गैस (यू) (-0.3 प्रतिशत)।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15

https://www.meesho.com/hindi-paperback-history-books/p/2r4nct

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

OPPO India ने Reno12 5G सीरीज़ लॉन्च की; AI फोन की उपलब्धता आसान बनाई

OPPO Reno12 सीरीज़ में केवल 32,999 रु. के शुरुआती मूल्य में सबसे ज्यादा AI फीचर्स …