गुरुवार, नवंबर 14 2024 | 12:41:47 PM
Breaking News
Home / व्यापार / कपड़ा राज्‍य मंत्री ने किया सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन

कपड़ा राज्‍य मंत्री ने किया सिल्क मार्क एक्सपो का उद्घाटन

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). कपड़ा और रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश ने कपड़ा मंत्रालय में सचिव श्री उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह और श्री रजित रंजन ओखंडियार आईएफएस, सीईओ एवं सदस्य सचिव, केन्‍द्रीय सिल्क बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय की उपस्थिति में सिल्क मार्क एक्‍सपो का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक सोसायटी सिल्‍क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसएमओआई) द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती दर्शना जरदोश ने यह उल्लेख भी किया कि भारतीय कपड़ा एक वैश्विक अवसर के कगार पर खड़ा है। केंद्रीय सिल्‍क बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है कि सिल्‍क (रेशम) उत्पाद लेबलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से उत्‍पाद उपभोक्ता समर्थक जानकारी के लिए अपनी सामग्री के बारे में विशिष्ट मार्किंग करते हैं। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा “सिल्क मार्क” के नाम से एक योजना तैयार की गई है। उन्‍होंने कहा कि सिल्क मार्क का उद्देश्य देश-विदेश में सिल्‍क को उचित बढ़ावा देना और भारतीय सिल्‍क की ब्रांड इक्विटी का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सिल्‍क उपभोक्ताओं के हितों की, बल्कि सिल्‍क के उस मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों के हितों की भी रक्षा हो रही है, जिसमें किसान, रीलर, ट्विस्टर्स निर्माता और शुद्ध सिल्‍क के व्यापारी शामिल हैं।

उन्‍होंने यह भी कहा कि इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य हमारी समृद्ध विरासत की रक्षा करना और सिल्‍क क्षेत्र में काम कर रही महिला बुनकरों और कामगारों को सशक्‍त बनाना तथा उन्‍हें बेहतर जीवन जीने के अधिक अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। श्रीमती जरदोश ने प्रदर्शकों और बुनकरों के साथ बातचीत की और उनसे उत्तम सिल्‍क उत्पाद भी खरीदे।

सिल्क मार्क एक गुणवत्ता आश्वासन लेबल है, जो यह दर्शाता है कि उसे जिस उत्पाद पर चिपकाया गया है वह शुद्ध रेशम से बना है। इसे सिल्‍क यार्न, साड़ी, ड्रेस सामग्री, तैयार वस्त्र, फर्निशिंग सामग्री और अन्य सिल्‍क उत्पादों पर चिपकाया जा सकता है जो 100% प्राकृतिक सिल्‍क से बने होते हैं। 4300 से अधिक सदस्य और 4.3 करोड़ से अधिक सिल्क मार्क लेबल वाले उत्पाद बाजार में हैं। ‘सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया’ सिल्‍क में गुणवत्ता आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है और सिल्‍क बिरादरी को शुद्धता का आश्वासन दे रहा है। सिल्‍क मार्क लगने से योग्यता मानकों पर प्रकाश डाला जाएगा जो सिल्‍क बिरादरी को एक साथ जोड़ने के अलावा घरेलू और निर्यात बाजारों में उपभोक्ता विश्वास का निर्माण करेगा।

एक्सपो, सिल्क मार्क को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्‍त उपकरण साबित हुआ है। 22 अगस्त, 2022 से 28 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने इस एक्सपो में 12 राज्यों के 39 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोने की वायदा कीमतों में 598 रुपये और चांदी में 608 रुपये की गिरावटः क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 35 रुपये बढ़ा

कमोडिटी वायदाओं में 15745.82 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 88647.14 करोड़ रुपये का टर्नओवरः …