तेहरान (मा.स.स.). ईरान की पुलिस ने शिराज में स्केटबोर्डिंग डे पर हिजाब न पहनने के कारण कई किशोर लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. शिराज पुलिस प्रमुख फराज शोजाई ने बताया कि इन लड़कियों पर आरोप है कि इन्होंने एक खेल प्रतियोगिता के अंत में धार्मिक मान्यताओं और कानूनी नियमों को तोड़ते हुए हिजाब उतार दिया था. इस कारण पुलिस ने 5 आयोजकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डेलीमेल की खबर के अनुसार दर्जनों किशोरियों ने इस्लामिक नियमों को सबके सामने तोड़ा है. शिराज के पुलिस अधिकारी शोजाई ने बताया कि न्यायपालिका ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. ईरान में खेलों के आयोजन में भी किसी इस्लामिक मान्यता को तोड़ने पर बहुत कठोर दंड दिया जाता है. यदि बात महिलाओं से जुड़ी हो तो यह नियम और कड़े हो जाते हैं.