रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:02:09 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / 28.08 मिलियन हेक्टेयर में 342.33 मिलियन टन रिकॉर्ड बागवानी उत्पादन होने का अनुमान

28.08 मिलियन हेक्टेयर में 342.33 मिलियन टन रिकॉर्ड बागवानी उत्पादन होने का अनुमान

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय/विभाग, भारत सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है। इसके अनुसार, 28.08 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में 342.33 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है, जो कि एक रिकार्ड है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके लिए बागवानी के किसानों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों को बधाई दी है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संकलित वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान इस प्रकार है-

कुल बागवानी 2020-21 (अंतिम) 2021-22
(दूसरा अग्रिम अनुमान)
2021-22
(तीसरा अग्रिम अनुमान)
क्षेत्रफल (मिलियन हेक्टेयर में) 27.48 27.74 28.08
उत्पादन (मिलियन टन में) 334.60 341.63 342.33

वर्ष 2021-22 (तीसरा अग्रिम अनुमान)

  • वर्ष 2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन33 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो वर्ष2020-21 (अंतिम) की तुलना में लगभग 7.73 मिलियन टन (2.3% की वृद्धि) की वृद्धि दर्शाता है।
  • 2020-21 में फलों का उत्पादन48 मिलियन टन की तुलना में107.24 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • 2020-21 में सब्जियों का उत्पादन45 मिलियन टन की तुलना में204.84 मिलियन टन होने का अनुमान
  • वर्ष2020-21 में प्याज का उत्पादन64 मिलियन टन के मुकाबले 31.27 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • 2020-21 में आलू का उत्पादन17 मिलियन टन की तुलना में53.39 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • 2020-21 में टमाटर का उत्पादन18 मिलियन टन की तुलना में20.33 मिलियन टन होने का अनुमान है।
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मायावती आंबेडकर मुद्दे पर 24 दिसंबर को पूरे देश में करेगी आंदोलन

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब …