जयपुर (मा.स.स.). कट्टरपंथियों के द्वारा उदयपुर में एक गरीब टेलर कन्हैयालाल की हत्या के कारण राजस्थान के साथ ही पूरे देश में गुस्सा है. इसको देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार भी हरकत में आ गई है. कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देगी. इसके साथ ही मृतक के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई है. लेकिन अशोक गहलोत ने इसे धार्मिक कट्टरता के स्थान पर आतंकी घटना कहा है. इससे ऐसा लगता है कि उनके द्वारा प्रदेश में धार्मिक कट्टरता को रोकने के लिए अभी भी कोई कदम नहीं उठाया जायेगा. यद्यपि जनाक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांतवना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आतंकवादी घटना होने की संभावना के कारण फिलहाल मामले की जांच एनआईए कर रही है. स्वयं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे आतंकवादी घटना माना था, इसलिए इस मामले में वो भी केंद्र की भाजपा सरकार के साथ हैं.
यह भी पढ़ें : शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ