बुधवार, जनवरी 08 2025 | 12:04:06 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / कन्हैयालाल हत्याकांड – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

कन्हैयालाल हत्याकांड – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

Follow us on:

जयपुर (मा.स.स.). कट्टरपंथियों के द्वारा उदयपुर में एक गरीब टेलर कन्हैयालाल की हत्या के कारण राजस्थान के साथ ही पूरे देश में गुस्सा है. इसको देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार भी हरकत में आ गई है. कांग्रेस सरकार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देगी. इसके साथ ही मृतक के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई है. लेकिन अशोक गहलोत ने इसे धार्मिक कट्टरता के स्थान पर आतंकी घटना कहा है. इससे ऐसा लगता है कि उनके द्वारा प्रदेश में धार्मिक कट्टरता को रोकने के लिए अभी भी कोई कदम नहीं उठाया जायेगा. यद्यपि जनाक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांतवना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आतंकवादी घटना होने की संभावना के कारण फिलहाल मामले की जांच एनआईए कर रही है. स्वयं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे आतंकवादी घटना माना था, इसलिए इस मामले में वो भी केंद्र की भाजपा सरकार के साथ हैं.

यह भी पढ़ें : शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अजमेर दरगाह के वादी हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली सर कलम करने की धमकी

जयपुर. अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर मामले में वादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष …