बरेली. आंवला में पेंटर तौहीद के घर पर एनआइए ने रविवार सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि छापेमारी पाकिस्तान से कनेक्शन के शक में की गई है। आवंला के मोहल्ला पक्का कटरा ग्वाल में एनआइए की टीम सुबह करीब पांच बजे पहुंच गई। घंटों तक छापेमारी के बाद टीम पेंटर का मोबाइल फोन लेकर वापस लौट गई। टीम में शामिल अधिकारी आलोक कुमार से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने किसी भी बात के लिए खुद को अधिकृत नहीं बताया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि तौहीद पेंटर कुछ समय पहले काम करने दुबई गया था। बाद में वापस लौट आया, उसने कभी फेसबुक पर कोई पोस्ट डाली थी जिस पर किसी पाकिस्तानी ने कमेंट किया था। चर्चा रही कि उसकी पाकिस्तान में किसी से बात भी हुई।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं