शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:10:34 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / ओलावृष्टि व वर्षा से प्रभावित किसानों को उ.प्र. सरकार देगी 5859.29 लाख रुपये का मुआवजा

ओलावृष्टि व वर्षा से प्रभावित किसानों को उ.प्र. सरकार देगी 5859.29 लाख रुपये का मुआवजा

Follow us on:

लखनऊ (मा.स.स.). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में ओलावृष्टि/वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान राहत प्रदान करने के लिए सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है।राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार 31 मार्च, 2023 से 02 अप्रैल, 2023 के राज्य के 11 जनपद-फतेहपुर, पीलीभीत, बरेली, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर, सम्भल, उन्नाव तथा लखीमपुर खीरी ओलावृष्टि/वर्षा से प्रभावित हुए हैं। ओलावृष्टि/वर्षा से प्रभावित जनपदों में फसल क्षति का प्लाॅटवार आकलन कराया जा रहा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार 15 मार्च, 2023 से अब तक हुए सर्वे में प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश/ओलावृष्टि से 11 जनपदों-फतेहपुर में 5026 किसानों का 1343 हेक्टेयर, आगरा में 4738 किसानों का 2804.15 हेक्टेयर, बरेली में 3090 किसानों का 559 हेक्टेयर, चन्दौली में 11265 किसानों का 2986.81 हेक्टेयर, हमीरपुर में 396 किसानों का 271.83 हेक्टेयर, झांसी में 205 किसानों का 145 हेक्टेयर, ललितपुर में 7380 किसानों का 6216.23 हेक्टेयर, प्रयागराज में 9252 किसानों का 4448.20 हेक्टेयर, उन्नाव में 5505 किसानों का 2801 हेक्टेयर, वाराणसी में 58393 किसानों का 13112 हेक्टेयर तथा लखीमपुर खीरी में 2273 किसानों का 792.52 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है। इस प्रकार, 11 जनपदों में कुल 01 लाख 07 हजार 523 किसानों का कुल 35480.52 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है। प्रभावित किसानों को कुल 5859.29 लाख रुपये देय है।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …