गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 09:04:47 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / अखिलेश यादव नाम के अध्यक्ष, रामगोपाल यादव चलाते हैं पार्टी : हरिओम यादव

अखिलेश यादव नाम के अध्यक्ष, रामगोपाल यादव चलाते हैं पार्टी : हरिओम यादव

Follow us on:

लखनऊ. पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) पर निशाना साधा है. हरिओम यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने लोगों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराना चाहिए. रामगोपाल यादव खुद कहीं से चुनाव नहीं जीत सकते. वे सैफई (Saifai) से भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

हरिओम यादव ने आगे कहा कि अखिलेश यादव तो केवल नाम के अध्यक्ष हैं, सारी कमान रामगोपाल यादव के पास है. शिवपाल यादव अगर बीजेपी में आ गए होते तो यहां इनका सम्मान भी होता और कहीं से सांसद भी बना दिए गए होते. सपा में उनकी बात कौन सुन रहा है. उनका चैप्टर बीजेपी में खत्म हुआ है लेकिन कभी भी शुरू हो सकता है.

‘2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा’

गौरतलब है कि इससे पहले भी हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि परिवार और पार्टी को अकेले चश्मा ही खत्म कर देगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में नेताजी की वजह से सपा गठबंधन की 100 सीटें आ गई थी लेकिन 2027 के चुनाव में सपा के विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा.

सपा से तीन बार विधायक रह चुके हैं हरिओम यादव

बता दें कि सपा से तीन बार विधायक रहे हरिओम यादव पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. हरिओम यादव शिकोहाबाद से 2002 में, वहीं 2012 और 2017 में सिरसागंज सीट से विधायक रह चुके हैं. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने सिरसागंज से विधायक को टिकट देने से इंकार कर दिया था.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पीयूष गोयल ने एमिटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाओं के विकास में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर प्रकाश डाला

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के …