मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 11:16:11 PM
Breaking News
Home / व्यापार / मोदी सरकार ने 300 रुपये घटाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

मोदी सरकार ने 300 रुपये घटाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

Follow us on:

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्जवला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया।  इससे पहले उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।

दिल्ली में 603 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये का मिलेगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

9.6 करोड़ लोगों को होगा फायदा

मौजूदा समय में पूरे देशभर में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है। इस वजह से सब्सिडी में बढ़त का सीधा फायदा देश के 9.6 करोड़ लोगों को मिलेगा। पीएम उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराती है।

75 लाख अतिरिक्त कनेक्शन देगी सरकार

इससे सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस पैसे का उपयोग उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन देने के लिए किया जाएगा। 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाने के बाद उज्जवला योजना के लाभर्थियों की संख्या बढ़कर देशभर में 10.35 करोड़ हो जाएगी।

क्या है पीएम उज्जवला योजना?

पीएम उज्जवला योजना केंद्र सरकार की एक स्कीम है। इसे पीएम मोदी की ओर से वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोना वायदा रु.969 और चांदी वायदा रु.1,923 लुढ़काः क्रूड ऑयल में रु.61 की नरमी

कॉटन-केंडी वायदा रु.540 फिसलाः कॉटन सीड वॉश ऑयल, मेंथा तेल में गिरावटः मेटल्स में मिश्र …