कानपुर (मा.स.स.). श्री बालाजी सेवा समिति के द्वारा ग्वालटोली बाजार में 10वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह तड़के हनुमान चालीसा का पाठ और श्री बालाजी महाराज की आरती हुई। इसके बाद दोपहर को सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया। शाम को भजन संध्या में भक्त बालाजी की भक्ति में सराबोर होकर मस्ती में झूमे। दोपहर बाद से ही दिन भर भण्डारा चलता रहा। इस अवसर पर पधारे गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि बालाजी सबके कष्ट हरने वाले हैं। कोई भी व्यक्ति बालाजी के दरबार से खाली हाथ नहीं जाता है। वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से संजय सक्सेना, देवरानायण गुप्ता, शोभित गुप्ता, धनंजय वर्मा, अजय वाजपेयी, कीर्ति अग्रवाल, संतोष गुप्ता, शरद मिश्रा, पप्पू चैरसिया आदि उपस्थित रहे।
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


