शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:34:59 AM
Breaking News
Home / व्यापार / भारत में 2025 तक एथनाल मिश्रण कार्ययोजना को प्रोत्साहन मिला

भारत में 2025 तक एथनाल मिश्रण कार्ययोजना को प्रोत्साहन मिला

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने ई27 ईंधन और एथनाल मिश्रित डीजल ईंधन इस्तेमाल करने वाले वाहनों पर जमीनी पायलट अध्ययन की शुरूआत की है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में एचपीसीएल इस प्रकार का व्यापक शोध कार्यक्रम शुरू करने वाली पहली तेल विपणन कंपनी बन गई है। यह कार्यक्रम ’’भारत में 2025 तक एथनाल मिश्रण कार्ययोजना’’ के अनुरूप है जिसका उद्देश्य पेट्रोल में एथनाल मिश्रण को बढ़ावा देना है।

अधिक टिकाउ और हरित भविष्य के लिये तैयार की गई यह कार्ययोजना अप्रैल 2023 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनाल मिश्रण (ई20) और अप्रैल 2025 तक इसकी व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये चरणबद्ध ढंग से अमल करने को लेकर तैयार की गई है। इसमें अप्रैल 2023 से ई10 अनुकूल इंजन वाले वाहन और ई20 सामग्री अनुपालन की शुरूआत पर जोर दिया गया है। इसके बाद अप्रैल 2025 से ई20-अनुकूल इंजन वाहनों का उत्पादन शुरू किया जायेगा।

एचपीसीएल के बेंगलूरू, देवनगुंथी स्थित अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केन्द्र में जैव ईंधन पर व्यापक शोध कार्य को लेकर गहन प्रयास जारी हैं। केन्द्र की कुशल पेशेवर टीम एथनाल-गैसोलिन के 10 प्रतिशत से लेकर 27 प्रतिशत तक के विभिन्न मिश्रण औरं साथ ही इंजन शोध प्रयोगशाला में एथनाल-डीजल के विभिन्न मिश्रण का विभिन्न श्रेणी के परीक्षण वाहनों पर प्रभाव और प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रही है। शुरूआती अध्ययन में परंपरागत पेट्रोल इस्तेमाल की तुलना में ई27 ईंधन वाले वाहनों में कार्बन डाइआक्साइड और टीएचसी जैसे उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी देखी गई है। शुरूआती परियोजना के तौर पर एचपीसीएल यात्री कारों पर एथनाल- डीजल परीक्षण का मूल्यांकन भी कर रही है। शुरूआत में इसका लक्ष्य कुल 20 हजार किलोमीटर दूरी तक अध्ययन करना है।

पायलट अध्ययन में ई27 ईंधन पर ज्यादा दूरी तय करने के दौरान वाहनों और इंजन में इसके प्रदर्शन और उत्सर्जन आकलन पर गौर किया जायेगा। इस चरण में दो-पहिया वाहनों के लिये कुल मिलाकर दस हजार किलोमीटर और यात्री कारों में 20 हजार किलोमीटर तक दूरी तय करने की योजना है। बायोडीजल- डीजल के संयोजन को लेकर भी आईएस 1460:2017 ईंधन विनिर्देशन के अनुरूप एथनाल परीक्षण किया जायेगा। एथनाल मिश्रण कार्यक्रम में भारत के अगले पड़ाव में ई20 ईंधन से आगे बढ़ते हुये 27 प्रतिशत एथनाल मिश्रण को हासिल करना है। मिश्रित ईंधन को लेकर जारी परीक्षणों और ई27 ईंधन की सफलता के साथ भारत एथनाल मिश्रण कार्यक्रम के मामले में वैश्विक मंच पर पूरे गर्व के साथ ब्राजील के साथ खड़ा होेगा।

एचपीसीएल ने 6 फरवरी 2023 को देशभर में 23 खुदरा बिक्री केन्द्रों (आरओ) पर ई20 ईंधन की सफलतापूर्वक शुरूआत की। देश में 21 राज्यों में कंपनी के ई20 आरओ की कुल संख्या 350 है। कंपनी इनके चलते अब तक करीब 3000 मीट्रिक टन ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में कमी ला चुकी है। ऐसा अनुमान है कि 2025 तक ई20 ईंधन के इस्तेमाल से 200 लाख एमटी से अधिक जीएचजी उत्सर्जन में कमी लाई जा सकेगी।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …