गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 10:04:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / कहीं कोई समस्या नहीं हैं, मिलकर चलाएंगे सरकार : मनोहर लाल खट्टर

कहीं कोई समस्या नहीं हैं, मिलकर चलाएंगे सरकार : मनोहर लाल खट्टर

Follow us on:

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन में तकरार की खबरों के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है और मिलकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव के बाद किया गया गठबंधन था। उसमें जनता का हित सोचते हुए अंडरस्टैंडिंग बनी थी। हरियाणा के बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा है तबसे प्रदेश की राजनीति गर्मायी हुई है। हरियाणा में अगले साल लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘संगठन के काम अपनी जगह होते हैं, सरकार के काम अपनी जगह। हम सरकार चला रहे हैं कहीं कोई समस्या नहीं है।’ मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘प्रभारी संगठन के लिए होते हैं सरकार के लिए नहीं। उनके आगे एक चुनाव है और उसके साथ दूसरा चुनाव है। उसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने बातें सोची होंगी। उसके बारे में कमेंट नहीं कर सकता हूं।’ जेजेपी के साथ गठबंधन पर हरियाणा सीएम ने कहा, ‘उनका हमारा गठबंधन चुनावी नहीं था, दोनों की आवश्यकता थी,जनहित में ये करना था तो किया। जनहित में सबसे जरूरी जनता का हित होता है। उस समय मेजॉरिटी में कोई नहीं था। कुछ न कुछ करके मेजॉरिटी बनाने के लिए अंडरस्टैडिंग बनी थी। उस समय जेजेपी के साथ निर्दलीयों ने भी समर्थन किया।’

इसे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन बरकरार रहने का दावा किया था। चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन हरियाणा में सुचारू रूप से सरकार चला रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में स्थिर सरकार चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दोनों दलों के बीच गठबंधन किया गया था। इसके पीछे कोई मजबूरी और कोई निजी स्वार्थ नहीं था।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नायब सिंह सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अनिल विज भी बने मंत्री

चंडीगढ़. नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ …