रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:12:32 PM
Breaking News
Home / व्यापार / मारुति सेलेरियो और वैगनआर सहित अपनी कई गाड़ियों पर दे रही है बड़ी छूट

मारुति सेलेरियो और वैगनआर सहित अपनी कई गाड़ियों पर दे रही है बड़ी छूट

Follow us on:

मुंबई. अगर आप भी मारुति की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये महीना आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है। क्योंकि कंपनी अपनी कुछ पापुलर गाड़ियों पर भारी छूट दे रही है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर, सेलेरियो और एक्स-प्रेसो जैसी गाड़ियों के नाम शामिल हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

ऑल्टो की नई लॉन्च कार के10 पर इस समय भारी छूट मिल रही है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसपर 50 हजार रुपये लेकर 60 हजार रुपये तक की बेनिफिट शामिल है। बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित, नए K10 में एक अच्छी फीचर सूची और एक तेज़ 1.0-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। यह दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है और इसमें सीएनजी-संचालित संस्करण भी है।

मारुति सुजुकी वैगन आर

लोकप्रिय वैगनआर का लगभग हर संस्करण छूट या लाभ के साथ उपलब्ध है जो 45,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है। वैगन आर 1.0-लीटर या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी एस प्रेसो

एस प्रेसो की यूएसपी मिनी-एसयूवी लुक और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस है। हालांकि, केबिन में जगह की थोड़ी कमी है। यह K10 के समान 1.0-लीटर इंजन के साथ दो गियरबॉक्स विकल्पों और एक CNG के साथ भी आता है। एस-प्रेसो पर 55,000 रुपये से 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

सेकेंड जेनरेशन की सेलेरियो एमटी पर लगभग 65,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि नए सेलेरियो ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमशः 35,000 और 65,000 रुपये की लाभ ऑफर किए जा रहे हैं। वैगन आर का एक अच्छा विकल्प, सेलेरियो 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

जहां स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल पर लगभग 45,000 रुपये का लाभ मिलता है, वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट 50,000 रुपये तक की छूट पर उपलब्ध है। सीएनजी लाइन-अप लगभग 25,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …