भोपाल. सिहोर में रविवार को हिंदू संगठनों को जानकारी मिली कि लुर्द माता स्कूल और चर्च में बड़े स्तर पर धर्मांतरण हो रहा है। इसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चर्च के बाहर इक्कठा हो गए और वहां नारेबाजी करने लगे। हंगामे की सूचना पर CSP निरंजन सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची, मंडी थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू और पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने कराया मामला शांत
मामले में हिंदू संगठनों ने कहा है कि इस स्कूल और चर्च में धर्मांतरण हो रहा था, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं चर्च की ओर से पदाधिकारी प्रभु तिर्की ने कहा कि सिर्फ क्रिसमस की तैयारी की जा रही थी। चर्च से जुड़े लोगों का कहना था कि हम धार्मिक कार्यक्रम कर रहे थे। धर्मांतरण जैसा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। काफी समय तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच पुलिस ने चर्च में मौजूद लोगों को बाहर निकाल कर हंगामे को शांत कराया।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं