रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:28:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / पूर्वोत्तर भारत / राहुल गाँधी देश की राजनीति में अप्रासंगिक होते जा रहे हैं : अमित शाह

राहुल गाँधी देश की राजनीति में अप्रासंगिक होते जा रहे हैं : अमित शाह

Follow us on:

गुवाहाटी (मा.स.स.). केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने डिब्रूगढ़, असम में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटों के साथ एक बार पुनः केंद्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने का विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भावेश कलिता सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

शाह ने माँ कामाख्या, महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव और भारत रत्न भूपेन हजारिका जी को नमन करते हुए अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चलने वाली पार्टी है। हमारे लिए कार्यालय कार्यकर्ताओं की सभी गतिविधियों का केंद्र होता है। आज यहाँ भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। इससे छह लोक सभा क्षेत्रों और डिब्रूगढ़ क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा। मैं इस क्षेत्रीय कार्यालय के लोकार्पण अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भावेश कलिता जी, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जी एवं सर्बानंद सोनोवाल जी को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद देता हूँ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुझे अरुणाचल प्रदेश से मौसम की खराबी के कारण आने में देर हो गई। फिर भी, आप सब इतनी देर से बैठे हैं, इसलिए, मैं आप सब से क्षमा प्रार्थना करता हूँ। हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव हुए और तीनों राज्यों में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार लगातार दूसरी बार बनी है, नागालैंड में भाजपा गठबंधन ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से वापसी की है और मेघालय में भी दूसरी बार हम सरकार में आए हैं। मैं आज असम की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ कि आपने नॉर्थ-ईस्ट में भाजपा के विजय की जो यात्रा शुरू की, वह पूर्वोत्तर के हर राज्य में जारी है।

शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा नीत एनडीएकी की सरकार है। इसकी के कारण नॉर्थ-ईस्ट का विकास हो रहा है। एक जमाने में नॉर्थ-ईस्ट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन आज कांग्रेस की हालत बहुत ही खस्ता है। राहुल गाँधी ने एक तथाकथित यात्रा निकाली। उस यात्रा के बाद त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव हुए और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। कहीं पर भी कांग्रेस दिखाई ही नहीं पड़ी। राहुल गाँधी विदेश जाते हैं और विदेशी धरती पर देश की बुराई करते हैं। देश का कोई भी देशभक्त नागरिक अपने देश की बुराई नहीं करेगा, वह भी विदेशी धरती पर! कतई नहीं। राहुल गाँधी अगर अभी भी नहीं समझे तो अभी तो नॉर्थ-ईस्ट से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है, यदि कांग्रेस पार्टी इसी ढर्रे पर चलती रही तो वह दिन दूर नहीं, जब देश भर से पूरी तरह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि जिस यशस्वी प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में भारत को यश दिलाया, भारत को सुरक्षित बनाया, नॉर्थ-ईस्ट से आतंकवाद को समाप्त किया, नॉर्थ-ईस्ट में 50 से ज्यादा बार आकर यहां के विकास को गति दी और नॉर्थ-ईस्ट में कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए, उस प्रधानमंत्री जी के लिए कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। मैं कांग्रेस के नेताओं को स्पष्ट बता देना चाहता हूँ कि आपके कहने से कुछ नहीं होता – असम की जनता के साथ-साथ देश के 130 करोड़ भारतवासी दिन-रात मोदी जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं। राहुल गाँधी जी, आपकी माता जी ने भी कर के देख लिया, आप जितना भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अपशब्द कहेंगे, कमल उतना ही ज्यादा अच्छे तरीके से खिल कर बाहर आएगा।

अमित शाह ने कहा कि 14 अप्रैल को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महान लोकपर्व बिहू के उत्सव में शामिल होने असम आ रहे हैं। मुझे सर्बानंद जी और हिमंता बिस्वा सरमा जी ने बताया है कि बिहू में असम के लोग आदरणीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। बिहू असम ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ा शुभ उत्सव होता है और इसी दिन देश के प्रधानमंत्री जी इसमें भाग लेने यहाँ आ रहे हैं, इससे अधिक आनंद की बात और क्या हो सकती है! केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी सुशासन के कारण असम के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र से AFSPA हट चुका है, बोडोलैंड एवं कार्बी क्षेत्र में शांति स्थापित हुई है, आठ उग्रवादी समूहों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और असम आसपास के सभी राज्यों के साथ अपने सीमा विवाद को समाप्त कर विकास के रास्ते पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यह मोदी जी का सुशासन ही है जिसके बल पर असम में आज प्रगति हो रही है।

शाह ने कहा कि असम में फिर से भाजपा-गठबंधन की सरकार बनने के बाद से 41,000 से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है, धान खरीदी अभियान के तहत लगभग 44,000 किसानों से 1,940 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी हुई है और मिलेट्स अर्थात अन्न के उत्पादन के लिए 25,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बाजरा मिशन को लेकर असम आगे बढ़ा है। असम में प्राकृतिक खेती के लिए 20,000 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। हजारों हेक्टेयर भूमि में पॉम ऑयल की खेती के लिए काम हो रहा है, 12 लाख परिवारों को हथकरघा दिया है। असम में 12 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं तथा 12 और नए मेडिकल कॉलेज बनने वाले हैं। 14 अप्रैल को बिहू उत्सव के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी असम को एम्स की भी सौगात देने वाले हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास की बयार बह रही है। केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और असम में हिमंता बिस्वा सरमा जी की सरकार में विकास घर-घर पहुंचा है। पहले पांच वर्ष में सर्बानंद सोनोवाल जी ने जो विकास किया, उसे हिमंता बिस्वा सरमा जी आगे बढ़ा रहे हैं। इसके कारण असम जो एक जमाने में आंदोलन और आतंकवाद से पीड़ित था, आज वह शांति और विकास से आगे समृद्धि का सफर तय कर रहा है।

शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए मोदी जी ने बजट में भी भारी वृद्धि की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय पूर्वोत्तर को लगभग 36,000 करोड़ रुपये का बजट दिया जाता था जो आज नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर लगभग 76,000 करोड़ रुपये हो गया है। 2014 से अब तक केवल इंफ्रास्ट्रक्चर में पूर्वोत्तर में 2,65,000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। DoNER मंत्रालय के तहत भी बजट में लगभग 65% की वृद्धि हुई है। कई योजनाओं के माध्यम से ढेर सारे प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर में चल रहे हैं। पूर्वोत्तर में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं एनडीए की राज्य सरकारें विकास के एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं, शांति को सुदृढ़ कर रही हैं और सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों को आज ये कहने आया हूँ कि 2024 में लोक सभा का चुनाव आ रहा है। असम की 14 में से 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की विजय निश्चित है और नरेन्द्र मोदी जी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। आप सब को मैं बिहू की अग्रिम बधाई देता हूँ और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए समग्र असम के भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

असम सरकार ने करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि किया नाम

गुवाहाटी. असम कैबिनेट ने बांग्लादेश की सीमा से लगे बराक घाटी में करीमगंज जिले का नाम …