गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 08:18:05 AM
Breaking News
Home / खेल / ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद शामिल हुआ क्रिकेट

ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद शामिल हुआ क्रिकेट

Follow us on:

नई दिल्ली. ओलंपिक गेम्स में भी अब क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे. इससे 128 साल का ओलंपिक इतिहास फिर से बदल जाएगा. लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में क्रिकेट को फिर से शामिल कर लिया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने ये बड़ा फैसला किया.

2028 में होगा क्रिकेट

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक (Los Angeles-2028) के लिए क्रिकेट को मंजूरी दे दी. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने इसकी घोषणा की. थॉमस बाक ने गुरुवार को मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने ये बड़ा ऐलान किया.

1900 के ओलंपिक में था क्रिकेट

आईओसी के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने कहा, ‘लॉस एंजेलिस समिति ने 5 खेलों का प्रस्ताव रखा जो ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं. इसमें क्रिकेट भी शामिल है. ईबी (कार्यकारी बोर्ड) बैठक में इस मामले को उठाएगा.’ लॉस एंजेलिस-2028 ओलंपिक के आयोजकों ने 128 साल के इंतजार के बाद सोमवार को ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश की. क्रिकेट के मैच 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में आयोजित किए गए थे.

40 साल बाद भारत में IOC सेशन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 9 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान जारी कर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympics) में क्रिकेट को शामिल करने के अपने प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी थी. इस दौरान बताया गया कि दो साल की प्रक्रिया के दौरान आईसीसी ने लॉस एंजेलिस-2028 की समिति के साथ मिलकर काम किया. बता दें कि भारत लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है. आईओसी का 86वां सत्र 1983 में दिल्ली में आयोजित किया गया था.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट …