मुंबई. महाराष्ट्र में लगातार जारी सियासी घमासान के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभागों का बंटवारा कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. पवार के पाले में एकनाथ शिंदे गुट से तीन और बीजेपी गुट से 6 मंत्रालय मिले हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की. राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी के बाद इस आवंटन की घोषणा की गई है. बीजेपी ने सबसे ज्यादा विभाग खोकर एनसीपी के बागी नेताओं को कैबिनेट में जगह दी है.
शिंदे और बीजेपी के गुट ने गंवाए ये मंत्रालय
एकनाथ शिंदे के गुट से कुल तीन विभाग कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राहत और पुनर्वास अजित पवार के खाते में गए हैं. वहीं, बीजेपी को 6 वित्त, सहयोग, चिकित्सीय शिक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय से हाथ धोना पड़ा.
किसे मिला कौन सा मंत्रालय
अजीत पवार- वित्त विभाग और नियोजन
छगन भुजबल- अन्न नागरिक आपूर्ति
दिलीप वलसे पाटील- सहकार मंत्री
हसन मुशरिफ- वैद्यकिय शिक्षा
धर्माराव आत्राम- अन्न और दवाई
अदिति तटकरे- महिला व बाल विकास
संजय बनसोडे- खेल और युवक कल्याण
अनिल पाटील- मदद पुनर्वसन , आपदा व्यवस्थापन
धनंजय मुंडे- कृषि मंत्री
सीएम और डिप्टी सीएम के मंत्रालय
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, खनन और कोई अन्य आवंटित पोर्टफोलियो संभालेंगे जिन्हें किसी मंत्री को नहीं सौंपा गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, ऊर्जा, शाही शिष्टाचार विभाग संभालेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त और योजना का लेखा-जोखा संभालेंगे.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं