रविवार, दिसंबर 22 2024 | 07:44:13 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायली सेना ने हमास के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अबू मुराद को मार गिराया

इजरायली सेना ने हमास के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अबू मुराद को मार गिराया

Follow us on:

गाजा. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. इसके साथ ही इजरायली सेना हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. शनिवार (14 अक्टूबर 2023) को इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है.

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने हवाई हमले में हमास के हवाई विंग के प्रमुख मुराद अबू मुराद को मार गिराया है. अबू मुराद गाजा शहर में हमास के हवाई हमले का नेतृत्व कर रहा था. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अबु मुराद शुक्रवार को हमास के एक ऑपरेशनल सेंटर पर इजरायली सेना के हमले में मारा गया. हालांकि हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

इजरायली अख़बारों ने भी किया दावा 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यरुशलम पोस्ट’ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुराद अबु मुराद के मारे जाने की ख़बर दी है. इस पोस्ट में मुराद को हमास के एयरफोर्स का चीफ बताया गया है. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर के सहारे हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था. ऐसे में हमास के साथ जारी जंग में इजरायली सेना ने बड़ी चोट दी है.

इजरायल कर रहा जमीनी कार्रवाई 

गौरतलब है कि इजरायली सेना ने शनिवार की सुबह जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सेना ने कहा कि उसने हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने उत्तरी गाजा के लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिणी गाजा चले जाने को कहा था. वहीं, दूसरी तरफ हमास ने लोगों से अपने घरों में रहकर, युद्ध में बने रहने का आग्रह किया था. इस मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजरायल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना नामुमकिन है. इजरायल को अपना आदेश वापस लेना चाहिए.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूसी रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा

मास्को. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के …