शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:24:08 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी आदित्यनाथ ने किया 255 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

योगी आदित्यनाथ ने किया 255 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

Follow us on:

लखनऊ. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां करोड़ो रुपये की विकासकार्यों की आधारशिला रखी. कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किया. गोरखपुर नगर निगम और NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य ₹255 करोड़ के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू और ₹234 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया.

‘महानगरों में होता था कूड़े के ढेर का दर्शन’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सॉलिड वेस्ट प्रबंधन प्लांट की आधारशिला रखने और कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, ‘किसी भी बड़े महानगर में सबसे पहले कूड़े के पहाड़ के दर्शन होते थे लेकिन आज PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया उसके माध्यम से नगरिय जीवन को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हम सॉलिड या किसी भी प्रकार के कचरे को वेल्थ में बदलने के लिए कार्य कर सकेंगे, इसके लिए नगर निगम की पहल सराहनीय है.’

कूड़े से बनेगी बिजली
सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कूड़ा कलेक्ट होकर प्लांट में जाएगा. प्लांट इस कूड़े का उपयोग करेगा. कम्पोस्ट बनाने में सीएनजी बनाने में और बिजली बनाने में इसका प्रयोग किया जाएगा. इससे नगर निगम गोरखपुर में अगले 25 वर्षों 625 करोड़ की बचत होगी. यानी की आम के आम गुठलियों के दाम वसूल होंगे. परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गोरखपुर नगर निगम  औऱ NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य ₹255 करोड़ के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू और ₹234 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया गया.  प्लांट चलाने की जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगी. प्लांट चलाने के लिए प्रतिदिन 500 टन कूड़ा चाहिये. कूड़े के उपयोग से गोरखपुर में कूड़े का ढेर नहीं दिखाई नहीं देगा. सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए की.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …