रायपुर. क्रिसमस पर्व से 12 दिन पूर्व मसीह समाज व मिशनरियों द्वारा मंगलवार रात नगर में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं के घरों में आपत्तिजनक संदेश वाली पुस्तकें को बांटा गया। जिसमें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने वाले कई संदेश अंकित है। जब इसकी जानकारी छग बजरंगदल कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो बुधवार को केशकाल में छग बजरंगदल और सर्व हिन्दू समाज की बैठक बुलाई गयी। बैठक में हिन्दुओं के घरों में आपत्तिजनक संदेश वाली पुस्तकें बांटने व उन पुस्तकों में आपत्तिजनक संदेश की बात सही पायी गयी। इस पर सभी ने सर्वसम्मति से केशकाल थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही।
बैठक के दौरान छग बजरंगदल व सर्व हिन्दू समाज ने सरकारी रिकार्ड में ईसाई मतावलंबी की संख्या और शोभायात्रा में उमड़ी सैकडों की संख्या को बस्तर संभाग में हो रहे अंधाधुंध धर्मांतरण का जीता जागता परिणाम बताया। सभी ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित छग सरकार से अंधाधुंध धर्मांतरण पर अंकुश लगाने की मांग की है। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार छग बजरंगदल व सर्व हिन्दू समाज केशकाल थाने पहुंच थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपा। जिस पर थाना से आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छग बजरंगदल व सर्व हिन्दू समाज ने यह निर्णय भी लिया है कि इस मामले में केशकाल थाने से संतुष्टिजनक कार्यवाही नहीं होती है तो आने वाले मंगलवार को केशकाल बस स्टैंड में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं