रविवार, दिसंबर 22 2024 | 01:53:56 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / पति पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए 7 बोरियों में ले आया 55 हजार सिक्के

पति पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए 7 बोरियों में ले आया 55 हजार सिक्के

Follow us on:

जयपुर. कोर्ट में एक युवक 7 बोरियों में 55 हजार रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर उसे यह रकम अपनी पत्नी के भरण-पोषण के लिए देनी थी। इतने सारे सिक्के देख पत्नी नाराज हो गई और इसे मानसिक उत्पीड़न करार दिया। जवाब में पति ने कहा- ये भारत की वैध मुद्रा है, इसे स्वीकार किया जाए। कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि सिक्कों की गिनती कराकर 1-1 हजार रुपए की थैलियां बनाकर पत्नी को दें। केस की अगली सुनवाई 26 जून को है।

सिक्के लाने वाले युवक का नाम दशरथ कुमावत है। उसके वकील रमन गुप्ता ने बताया कि करीब 10 साल पहले दशरथ की शादी सीमा कुमावत से हुई थी। शादी के 3-4 साल बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। पति ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। फैमिली कोर्ट ने पति को हर महीने पत्नी को भरण-पोषण के 5 हजार रुपए देने के निर्देश दिए थे। वकील रमन गुप्ता ने आगे बताया कि दशरथ पिछले 11 महीने से यह रकम पत्नी को नहीं दे रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ वसूली वारंट जारी किया। इसके बाद भी उसने पैसे नहीं दिए तो गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। पैसे चुकाने पर उसे जमानत दे दी गई।

वकील बोले- सिक्के गिनने में लगेंगे 10 दिन
फरियादी सीमा कुमावत के वकील रामप्रकाश कुमावत का कहना है कि इन सिक्कों को गिनने में ही 10 दिन लग जाएंगे।

अब भी 75 हजार रुपए बकाया
कुल 26 महीने की भरण-पोषण राशि बकाया थी। इसमें से पत्नी ने 11 महीने की भरण-पोषण राशि की वसूली के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। इसके बाद पति ने 55 हजार रुपए जमा कराए हैं। पत्नी अब बाकी 15 माह के कुल 75 हजार रुपए की वसूली के लिए कोर्ट में अर्जी देगी।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद मिली जमानत

जयपुर. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD …